बच्चे को लग गई है बुरी नजर तो यह उपाय कर लीजिए, मिनटों में दूर हो जाएगा Nazar Dosh

How To Get Rid Of Evil Eye: हमारे समाज में नजर लगना बहुत बुरा माना जाता है, ऐसे में इससे बचने के लिए लोग न जाने क्या कुछ टोटके (Totke) करते हैं. इसी तरह से नजर उतारने और नकारात्मकता से दूर रहने का एक टोटका सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के गिलास (Glass Of Water) से नजर उतारना बताया जा रहा है. अगर आप भी नजर उतारने का यह तरीका देखना चाहते हैं तो इस वीडियो को ध्यान से देखिए. इसके लिए आपको सिर्फ एक गिलास में पानी लेकर इस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

 ऐसे उतारे बुरी नजर

हफ्ते में एक बार इस तरह उतारे नजर 

इंस्टाग्राम पर soulwave.healer नाम से बने पेज पर ईविल आई यानी की नजर से बचने का एक टोटका शेयर किया गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि नेगेटिविटी और नजर से बचने के लिए एक गिलास पानी को अपने सिर पर 7 बार क्लॉक वाइज घुमाएं और इस पानी को सिंक में फेंक दें. ऐसा करने से बुरी नजर और नेगेटिव एनर्जी से बचा जा सकता है. हालांकि, यह केवल एक वायरल वीडियो है जिसे सोशल मीडिया पर 1.3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.


अगर आप खुद को या बच्चों को नजर से बचाना चाहते हैं तो इन उपाय को भी आजमा सकते हैं-

1. अगर बच्चे या बड़े को भी नजर लग गई है, तो 2-3 सूखी लाल मिर्च को लेकर बच्चे के सिर पर 7 बार घुमाकर आग में जला देने से भी नजर उतर जाती है.

2. इसके अलावा लहसुन, राई, नमक, प्याज के छिलके को थोड़ी सी सूखी लाल मिर्च के साथ लेकर 7 बार सिर पर उतार देने से भी नजर उतर जाती है.

3. अगर आपको लगता है कि बच्चे को किसी की नजर लग गई है, तो फिटकरी और सरसों के दाने को लेकर 7 बार उसके ऊपर से घुमाकर जला दें.

4. नेगेटिविटी और नजर से बचने के लिए हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना भी लाभदायक माना जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button