आज गणेश जयंती पर चांद देखना क्यों होता है अशुभ? जानें चंद्रोदय टाइम व अन्य शहरों

हर माह के कृष्ण व शुक्ल पक्ष में चतुर्थी तिथि आती है। हिंदू धर्म में चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश को समर्पित माना गया है। इस दिन विघ्नहर्ता की विधिवत पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामना पूरी होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को माघ विनायक चतुर्थी आती है। जिसे वरद तिलकुंड चतुर्थी, गणेश जयंती के नाम से भी जानते हैं। इस साल गणेश जयंती 25 जनवरी 2023, बुधवार को है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रदर्शन करना अशुभ माना गया है। आप भी जानें कारण-

गणेश जयंती पर भद्रा का साया-

गणेश जयंती पर श्रीगणेश की पूजन का उत्तम मुहूर्त सुबह 11 बजकर 34 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। इस दिन भद्रा का साया भी रहेगा। भद्रा 25 जनवरी को सुबह 01 बजकर 53 मिनट से आरंभ होगी जो कि दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी।

विनायक चतुर्थी के दिन क्यों नहीं किया जाता चंद्रदर्शन-

शास्त्रों के अनुसार, विनायक चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन अशुभ माना गया है। इसलिए इस दिन भूलकर भी चंद्रोदय नहीं देखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप विनायक चतुर्थी पर चंद्र दर्शन करने से झूठे आरोपों का सामना करना पड़ सकता है।

चंद्रोदय व चंद्रास्त का समय-

चन्द्रोदय – Jan 25 9:56 AM
चन्द्रास्त – Jan 25 10:01 PM

अन्य शहरों में गणेश जयन्ती मुहूर्त 2023-

11:39 ए एम से 12:34 पी एम – पुणे
11:29 ए एम से 12:34 पी एम – नई दिल्ली
11:12 ए एम से 12:34 पी एम – चेन्नई
11:35 ए एम से 12:34 पी एम – जयपुर
11:21 ए एम से 12:34 पी एम – हैदराबाद
11:30 ए एम से 12:34 पी एम – गुरुग्राम
11:32 ए एम से 12:34 पी एम – चण्डीगढ़
10:43 ए एम से 12:34 पी एम – कोलकाता
11:44 ए एम से 12:34 पी एम – मुम्बई
11:23 ए एम से 12:34 पी एम – बेंगलूरु
11:46 ए एम से 12:34 पी एम – अहमदाबाद
11:29 ए एम से 12:34 पी एम – नोएडा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button