मकर संक्रांति 2023 कल चित्रा नक्षत्र के साथ धृति योग, पंडित जी से जानें मकर संक्रांति का सभी राशियों पर असर
इस बार मकर संक्रांति रविवार यानी 15 जनवरी को पड़ रही है। महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पाण्डेय ने बताया कि मकर संक्रांति पुण्यकाल इस वर्ष पौष शुक्ल अष्टमी को चित्रा नक्षत्र व धृति नामक योग में पड़ रही है, जो बहुत शुभ माना गया है।
पं. राकेश पांडेय ने बताया कि 14 जनवरी शनिवार को रात 0253 बजे सूर्य मकर राशि पर प्रवेश करेंगे। चूंकि धर्मसिंधु के अनुसार सूर्यास्त के बाद किसी भी समय मकर संक्रांति लगे तो उसका पुण्यकाल दूसरे दिन मध्याह्न काल तक रहता है। अत मकर संक्रांति, 15 जनवरी रविवार को मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल और हाथी बाबा मंदिर सीतापुर रोड के पं. आनंद दुबे ने बताया कि उत्तरायण देवताओं का दिन तथा दक्षिणायन रात्रि है।
मकर संक्रांति का सभी 12 राशियों पर असर-
मकर व कुंभ रुके हुए कार्य त्वरित होने लगेंगे। मेष व वृश्चिक राशि को भूमि का सुख। वृष व तुला लोगों को वाहन व भवन का योग है। मिथुन व कन्या धन लाभ होगा। कर्क व्यापार में लाभ। सिंह राशि वालों को वाहन सुख की प्राप्ति। धनु व मीन पद व प्रतिष्ठा मिलेंगे।
संक्रांति का पुण्यकाल-
रविवार को 06 बजकर 58 मिनट सुबह से शाम 05 बजकर 38 मिनट तक।
महापुण्यकाल- रविवार को सुबह 06 बजकर 58 मिनट से सुबह 08 बजकर 45 मिनट तक रहेगा।