लोगों ने सांप्रदायिक राजनीति को नकारा : सीएम गहलोत
कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के रुझान स्पष्ट होने के बाद कहा है कि राज्य ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. चार घंटे की मतगणना के बाद कर्नाटक में नतीजों की स्थिति साफ़ होती दिख रही है. रुझानों में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गई है.
कर्नाटक में 10 मई को 224 सीटों पर मतदान हुए थे.अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, “राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम स्पष्ट दिख रहा है.””यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया.”
उन्होंने कहा कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से अभी तक के रुझानों में कांग्रेस को 124 सीटों पर बढ़त है और बीजेपी 69 सीटों पर आगे चल रही है.