मोबाइल से तुनिषा शर्मा के कपड़ों तक, पुलिस ने स्टूडियो से जब्त किया सामान, 18 लोगों के बयान
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का बीते दिन मंगलवार को मुंबई में उनके परिवार के सदस्यों और टेलीविजन जगत के सहयोगियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस अभी तक 18 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि तुनिषा के को- स्टार एक्टर पार्थ का दो बार बयान दर्ज किया गया है। वहीं वालिव पुलिस इस आत्महत्या के आरोपी कहे जा रहे है अभिनेता शिजान के साथ स्टू़डियो भी गई थी।
पुलिस ने जब्त किया सामान
पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फोरेंसिक दल ने तुनिषा द्वारा कथित रूप से फांसी के लिए इस्तेमाल क्रेप बैंडेज समेत अन्य सामग्री जब्त की। अधिकारी के अनुसार, कलीना प्रयोगशाला के दल ने सोमवार को सेट का मुआयना किया और उन कपड़ों तथा आभूषणों को भी जब्त कर लिया जो तुनिषा ने शनिवार को घटना वाले दिन पहले थे। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने तुनिषा के साथी कलाकार शीजान खान का मोबाइल फोन और कपड़े जब्त कर लिये हैं, जो उसने घटना वाले दिन पहन रखे थे।
तुनिषा का अंतिम संस्कार
बता दें कि तुनिषा ने शनिवार को अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। जे जे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद, उनके शव को मीरा भायंदर के टेम्भा अस्पताल लाया गया और फिर उसे उनके मीरा रोड स्थित घर ले जाया गया। भायंदर पूर्व में स्थित घोदेव श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया। तुनिषा के अंतिम संस्कार के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। यही नहीं तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा अंतिम संस्कार के दौरान बेहोश हो गईं।
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
टीवी शो ‘अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल’ और ‘फितूर’ जैसी फिल्म के लिए जानी जाने वाली तुनिषा के अंतिम संस्कार में विशाल जेठवा, कंवर ढिल्लों, सायंतनी घोष, शिविन नारंग, दीपिका गोयल अपने पति रोहित राज गोयल के साथ, अनवीत कौर, निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान, सिद्धार्थ निगम और अशनूर कौर सहित टेलीविजन और फिल्म जगत के कई और सेलेब्स शामिल हुए। वहीं सोशल मीडिया पर भी कई सेलेब्स ने तुनिषा को याद दिया और श्रद्धांजलि दी।
पांच जनवरी को होगी तेरहवीं
तुनिषा के चाचा ने कहा कि चंडीगढ़ में पांच जनवरी को तेरहवीं की रस्म होगी। गौरतलब है कि तुनिषा के को- स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीज़ान खान को उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। खान फिलहाल चार दिन की पुलिस हिरासत में है। वसई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि शीजान ने जांच अधिकारियों को बताया था कि तुनिषा के साथ उसके रिश्ते तीन महीने तक रहे और फिर दोनों की बनी नहीं। उसने दोनों के बीच उम्र के अंतर का भी जिक्र किया।