शिशुवती महिलाओं के चेहरे पर आई मुस्कान, मिला मातृत्व भत्ता का लाभ

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में कार्य करने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसूति अवधि के दौरान उनके एवं नवजात शिशुओं के देखभाल के लिए 60 महिलाओं को एक माह की मजदूरी राशि पांच हजार 790 रूपये प्रदाय की गई है। जिससे वह स्वयं और शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उपयोग कर सकेंगी। कलेक्टर रानू साहू द्वारा जिले में महिला स्वास्थ्य, शिक्षा, सुपोषण एवं आजीविका संवर्धन हेतु नित नये अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं।

जिले में जहां एक ओर महिला स्वास्थ्य, शिशु पोषण हेतु 113 आधुनिक सुसज्जित आंगनबाड़ी भवन बनाये जा रहे है। वहीं दूसरी ओर मनरेगा के तहत जिले कीे 60 महिलाओं को प्रसूति अवधि के दौरान उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक माह की मजदूरी राशि उनके खाते में हस्तातंरित की गई है। यह राशि प्राप्त करके शिशुवती महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।

जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद पंचायत कोरबा में 09, करतला में 13, कटघोरा में 09, पाली में 12 एवं पोड़ी उपरोड़ा मे 17 कुल 60 पंजीकृत शिुशुवती महिलाओं को मातृत्व भत्ता के रूप में प्रति महिला पांच हजार 790 रूपये की दर से राशि उनके खाते में हस्तांतरित कर दी गई है।

मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत् गर्भवती महिलाओं को प्रसूति अवधि के दौरान मांग के आधार पर एक माह की मजदूरी के बराबर राशि ”मातृत्व अवकाश भत्ता” के रूप में दी जाती है। यह राज्य पोषित योजना है। इस योजना का उद्देश्य प्रसूति अवधि के दौरान जॉब कार्डधारी महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार तथा स्वास्थ्य शिशु जन्म के लिए सहायता उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button