GANDHI JAYANTI : सर्वश्रेष्ठ इंस्टिट्यूट में किया गया सियोन मोटिवेशनल इवेंट का आयोजन
विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा , मेयर एजाज ढेबर समेत इस्कॉन मंदिर रायपुर के श्री नरोत्तम दास रहें मौजूद
विद्यार्थियों को मन लगा कर पढ़ने और डिप्रेशन से दूर रहने की सलाह भी दी
पढाई के साथ-साथ नियमित व्यायाम भी करने की दी सलाह
रायपुर। गाँधी जयंती के अवसर पर सेक्टर 5 देवेंद्र नगर रायपुर के सर्वश्रेष्ठ इंस्टीट्यूट ने नीट-मेडिकल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष सियोन मोटिवेशनल इवेंट एवं वर्कशॉप का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर रहें | वहीँ मुख्यवक्ता के रूप में इस्कॉन मंदिर रायपुर के श्री नरोत्तम दास रहें| सर्वश्रेष्ठ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अंकित गोयल ने अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भी भेट किया |
मेयर एजाज ढेबर ने विद्यार्थीयो को जीवन में संघर्ष से लड़ने को कहा उन्होंने डॉक्टर्स और मेडिकल फील्ड में तैनात तमाम कर्मचारियों को रायपुर शहर में कोरोना रोकथाम एवं इलाज के लिए दिए गए योगदान पर भी आभार प्रकट किया। और विद्यार्थियों को मन लगा कर पढ़ने और डिप्रेशन से दूर रहने की सलाह भी दी।
विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने विद्यार्थियों के साथ अपना बचपन साझा किया कि, कैसे वे एक हिंदी माध्यम स्कूल से पढ़े और आज इस मुकाम पर पहुंच पाए है| उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उच्च शिक्षा में पढ़ने के मिले इस अवसर को पूरी तरीके से सदुपयोग के लिए कहा | उन्होंने विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ नियमित व्यायाम भी करने की सलाह दी।
वहीँ देश के जाने माने फिल्म निर्माता और मोटिवेशनल स्पीकर दर्शन सांखला भी मौजूद रहें | उन्होंने विद्यार्थियों को नेगेटिव सोचने वाले मित्रो से एवं नशावृति से दूर रहने की सलाह दी | वर्कशॉप में सर्वश्रेष्ठ इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने संगीत-नृत्य की प्रस्तुतियाँ भी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती देवी जी की वंदना के साथ हुई थी और कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री नरोत्तम दास रहे | इस्कॉन मंदिर रायपुर के श्री नरोत्तम दास ने विद्यार्थियों को पढाई का जीवन में महत्व समझया और लक्ष्य साधने की विद्या भी बताई। अपने भाषण के अंत में श्री दास ने विद्यार्थियों की कुछ जिज्ञासाओं को शांत किया |
सर्वश्रेष्ठ इंस्टिट्यूट के संचालक श्री अंकित गोयल ने कहा कि सियोन मोटिवेशनल इवेंट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बड़ा सोचना, बड़े सपने देखना एवं उन सपनो को साकार करने के लिए हिम्मत प्रदान करना था और विद्यार्थियों की पढाई से जुडी समस्या जैसे पढाई में मन ना लगना, पढाई से भटक जाना जैसी कई समस्या का समाधान देना था।”