4 दिन बाद लॉन्च होगी ये 2 नई SUV, दिलों पर करेगी राज, मिलेंगे ये हाईटेक फीचर्स
डुअल-टोन डैशबोर्ड मिलेगा
महिंद्रा की SUV के डुअल-टोन डैशबोर्ड मिलेगा, जिसमें ब्लैक एंड ब्राउन कलर शामिल हैं। डैशबोर्ड पर 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया है, जो कंपनी के एड्रेनोएक्स सॉफ्टवेयर से ऑपरेट होता है। इसके दोनों तरफ वर्टिकल AC वेंट्स दिए हैं। साथ ही, नीचे की तरफ म्यूजिक सिस्टम के साथ AC को कंट्रोल करने के लिए स्विच दिए हैं। डैशबोर्ड पर ‘स्कॉर्पियो एन’ की बैजिंग भी नजर आ रही है।
दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।
भारतीय बाजार में इसे 30 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसकी सेल एरेना (ARENA) आउटलेट्स से करेगी। 2016 में लॉन्चिंग के बाद से इसकी 7.5 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। इस बार विटारा ब्रेजा से विटारा टैग को अलग कर दिया गया है। यानी अब ये SUV मारुति ब्रेजा कहलाएगी। न्यू ब्रेजा में बलेनो के जैसा 360 डिग्री कैमरा मिलेगा ये बात साफ हो गई है। इस कैमरा की मदद से ये SUV ज्यादा हाईटेक हो जाएगी। बता दें कि कंपनी ने ब्रेजा की बुकिंग शुरू कर दी है।
कार की स्क्रीन पर बाहर का वीडियो दिखेगा
मारुति सुजुकी के इस 360 डिग्री कैमरा की बात की जाए, तो ये बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को 9-इंच के स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे कार पार्किंग, बैक करने में आसानी होगी।