पीयूष गोयल की बात सुन बौखलाया चीन, भारत के खिलाफ ग्लोबल टाइम्स ने उगला जहर, ड्रैगन का घमंड तो देखिए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ ट्रेड वार शुरू कर दी है. वही चीन, जिसे लगता है कि पूरी दुनिया उसी के इर्द-गिर्द ही घूमती है. ऐसा सोचने वाले बीजिंग के हुक्मरानों को भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का एक बयान रास नहीं आया. गोयल ने अमेरिका-चीन की टैरिफ जंग को भारत के लिए ‘सुनहरा मौका’ बताया, तो चीन का सरकारी भोंपू ग्लोबल टाइम्स तिलमिला उठा. उसने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया, मानो भारत ने उसका तख्ता पलट दिया हो! चीनी एक्सपर्ट्स भारत और अमेरिका के खिलाफ बयान देने से पीछे नहीं हट रहे. लेकिन सवाल यह है कि आखिर वाणिज्य मंत्री ने ऐसा क्या कह दिया कि चीन हड़बड़ा गया?

सोमवार को मुंबई में इंडिया ग्लोबल फोरम में पीयूष गोयल ने कहा, ‘दुनिया टैरिफ जंग से जूझ रही है, लेकिन यह भारत के लिए मौका है. हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं. वैश्विक व्यापार में बदलाव भारत को फायदा पहुंचाएंगे. हम इस मौके को भुनाने के लिए तैयार हैं.’ लेकिन बात यहीं नहीं रुकी. मुंबई में बोलते हुए उन्होंने 25 साल पुरानी एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘आज की वैश्विक उथल-पुथल की शुरुआत 2000 में हुई, जब चीन को विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शामिल किया गया.’ यही बात चीन को नागवार गुजरी है. लेकिन गोयल का यह बयान न सिर्फ भारत की मजबूत स्थिति दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि भारत किसी दबाव में झुकने वाला नहीं. इसके अलावा यह इस बात का संकेत है कि चीन भारत के नेताओं के बयानों पर कितनी बारीकी से नजर रखता है.

क्या बोला चीन का भोंपू
चीन का ग्लोबल टाइम्स गोयल के बयान से तमतमा उठा उसने भारत को ‘अवसरवादी’ ठहराया. चीनी एक्सपर्ट्स ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘भारत चीन पर इल्जाम लगातार अमेरिका से छूट लेने में लगा है. गोयल का बयान दिखाता है कि अमेरिका-चीन से भारत फायदा पाने में लगा है.’ सिचुआन इंटरनेशनल स्टडीज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लॉन्ग शिंगचुन ने कहा-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button