बलूच विद्रोह‍ियों की डिमांड…पाक‍िस्‍तान आर्मी को चेतावनी – बातें नहीं मानी तो ट्रेन से लाशें भेजेंगे….जवानों को बचाने के ल‍िए उतरी आर्मी

बलूच विद्रोहियों द्वारा जफ्फार एक्सप्रेस पर कब्जे का हाई-वोल्टेज ड्रामा अभी पाकिस्तान में कई घंटे चल सकता है. विद्रोही अपनी मांगे मनवाने की फिराक में हैं, जबकि पाकिस्तान फौज ऑपरेशन करने की तैयारी कर रही है. विद्रोही जफ्फार एक्सप्रेस से पहले चरण में महिलाओं और बच्चों को छोड़ रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी, तो अगले चरण में पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों की लाशें ट्रेन से बाहर भेजी जाएंगी.

जफ्फार एक्सप्रेस पर आत्मघाती हमले के माहिर मजीद ब्रिगेड के एक दर्जन से ज्यादा फिदाईन कमांडो मौजूद हैं. बलूच लिब्रेशन आर्मी ने पाकिस्तान प्रशासन को धमकी भी दे रखी है. हालात को देखते हुए पाकिस्तान फौज ने अपने एसएसजी कमांडो को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है.

बलूच विद्रोह‍ियों की डिमांड
बलूच विद्रोह‍ियों की हमेशा से यह मांग रही है कि पाकिस्तानी सेना बलुचिस्तान के हिस्से को खाली कर दे. इसके अलावा, बलुच विद्रोहियों के गिरफ्तार सभी नेताओं को बिन शर्त रिहा कर दिया जाए. इसके अलावा, बलूच विद्रोह‍ी यह भी मांग करते रहे हैं कि बलुचिस्तान के क्षेत्र में सीपेक (सीपीईसी) चीन से जुड़े जितने प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाए.

पाक‍िस्‍तान भी अजबगजब है. इस बार बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाक‍िस्‍तान की सबसे खास ट्रेन जाफर एक्सप्रेस पर कब्ज़ा कर लिया है और 400 यात्रियों को बंधक बना लिया है. बीएलए के प्रवक्ता ने बताया कि यह ऑपरेशन बीएलए मजीद ब्रिगेड फतेह स्क्वाड और एसटीओएस की ओर से चलाया जा रहा है. उधर, ट्रेन पर कब्‍जा होने की खबर जैसे ही पाक‍िस्‍तान की सरकार और आर्मी को मिली उनकी सांसें अटक गई हैं. बंधकों को रिहा कराने की कोश‍िशें हो रही हैं. आइए जानते हैं लेटेस्‍ट अपडेट…

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘सभी आम नागरिकों को रिहा कर दिया है, जबकि 100 से अधिक पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक बल के जवान उनकी हिरासत में हैं. यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है जो साबित करता है कि बलूचिस्तान में विद्रोह अब “निम्न-स्तरीय विद्रोह” नहीं रह गया है.’

बलूच ल‍िबरेशन आर्मी के हमले का एक और वीडियो सामने आया है. पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर लगातार अपने जवानों को बचाने के लिए जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. पाकिस्तानी जवानों की जान सूली पर अटकी हुई है.

Related Articles

Back to top button