अब नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर गाड़ी खराब हुई तो 20 हजार तक जुर्माना, जब्‍त भी हो जाएगी

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक्‍सप्रेसवे पर जाम से निपटने के लिए नया चालान घोषित किया है. पुलिस ने नोएडा एक्सप्रेसवे को ‘ब्रेकडाउन चालान’ क्षेत्र घोषित किया है. इसका मतलब है कि अगर कोई गाड़ी खराब हो जाती है और ट्रैफिक में रुकावट पैदा करती है, तो पुलिस चालान जारी कर सकती है और गाड़ी को जब्त भी कर सकती है. इस कदम की जरूरत इसलिए महसूस हुई, क्योंकि एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों के खराब होने की घटनाएं आम हैं और इससे ट्रैफिक जाम हो जाता है. हर दिन लगभग 5 लाख लोग इस एक्सप्रेसवे का उपयोग करते हैं, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेसवे को भी जोड़ता है.

पुलिस ने बताया कि ये जुर्माने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 201 के तहत जारी किए जाएंगे, जो ट्रैफिक के मुक्त प्रवाह में रुकावट पैदा करने पर दंड का प्रावधान करता है. जुर्माने के तहत 5,000 से 20,000 रुपये तक वसूले जा सकते हैं. डीसीपी (ट्रैफिक) लखन सिंह यादव ने कहा कि भारी मात्रा में वाहनों के कारण एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक धीमा हो जाता है. खासकर पीक ऑवर्स में और गाड़ियों के खराब होने से स्थिति और बिगड़ जाती है. इस समस्या से निपटने के लिए एक्सप्रेसवे को ‘ब्रेकडाउन चालान’ क्षेत्र घोषित किया गया है.

Related Articles

Back to top button