केजरीवाल के घर डेढ़ घंटे रुकी ACB, पूछे कौन से 5 सवाल, उधर-द‍िल्‍ली के पूर्व सीएम का मैसेज

आम आदमी पार्टी के व‍िधायकों की खरीद फरोख्‍त के आरोप पर द‍िल्‍ली की राजनीत‍ि गर्म है. बीजेपी ने श‍िकायत की तो एलजी विनय कुमार सक्‍सेना ने जांच के आदेश दे द‍िए. इसके बाद से एसीबी के अध‍िकारी अरविंद केजरीवाल के घर में आकर बैठ गए. उनसे सवाल जवाब क‍िए. पूछा गया क‍ि आख‍िर आपने जो आरोप लगाए हैं, उसके पीछे सबूत क्‍या हैं. लेकिन सबके मन में यही सवाल है क‍ि एसीबी की टीम इतनी देर से अरविंद के केजरीवाल के घर में क्‍यों है और क्‍या कर रही है. इसके बारे में आम आदमी पार्टी के लीगल हेड संजीव ना‍स‍ियार ने कुछ जानकारी दी है. हालांक‍ि उन्‍होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

आम आदमी पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा, यह बहुत ही आश्चर्यजनक है. पिछले कई घंटे से एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (ACB) के अध‍िकारी बैठे हुए थे. उनके पास कोई कागजात या निर्देश नहीं थे. वे लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे थे. हमने उनसे जांच के लिए नोटिस मांगा मगर उनके पास कुछ भी नहीं थे.

केजरीवाल से ACB के सवाल
ACB: X प्लैटफ़ॉर्म पर किसने पोस्ट जारी किया
ACB: किन 16 उम्मीदवारों को रुपयों की पेशकश की गई
ACB: जिन लोगों ने पेशकश की उनके फ़ोन नंबर बताएँ
ACB: रुपयों की पेशकश के बारे में सबूत दें
ACB: ऐसी ख़बरें फैलाने वालों पर ऐक्शन क्यों न हो?

केजरीवाल का आया ट्ववीट
एसीबी की टीम घर में मौजूद थी, उसी वक्‍त अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट क‍िया. उन्‍होंने एसीबी की कार्रवाई के बारे में कुछ नहीं बताया. लेकिन चुनाव आयोग को लेकर सवाल उठाए. लिखा, कई अनुरोधों के बावजूद चुनाव आयोग ने फॉर्म 17सी और प्रत्येक विधानसभा में प्रति बूथ डाले गए वोटों की संख्या अपलोड करने से इनकार कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट बनाई है – http://transparentelections.in जहां हमने हर विधानसभा के सभी फॉर्म 17C अपलोड किए हैं. इस फॉर्म में हर बूथ पर पड़े वोटों का पूरा ब्यौरा है. दिन भर हम हर विधानसभा और हर बूथ का डेटा डालेंगे ताकि हर मतदाता तक यह जानकारी पहुंच सके. यह कुछ ऐसा है जो चुनाव आयोग को पारदर्शिता के हित में करना चाहिए था लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे ऐसा नहीं कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button