लिवर के 4 टुकड़े, पूरी तरह से फटा दिल… पत्रकार मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, दहल जाएगा दिल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जो दिल दहला देने वाली है. मुकेश चंद्राकर की हत्या कर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने सेप्टिंक टैंक में दफना दिया था. मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि लिवर 4 टुकड़ों में बंट गया था, चार पसलियां और कॉलोर बोन भी टूट गए थे. इसके अलावा हाथ की हड्डी 2 टुकड़ों में टूट गई थी. साथ ही हार्ट पूरी तरह से फट गया था और सिर पर कई हमले किए गए थे.
इस बीच पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद से हिरासत में ले लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुरेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से फरार था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से सुरेश को हिरासत में लिया.
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के मुताबिक स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे तथा उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था.