देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे को जेल में डालना चाहती थी उद्धव सरकार! पेन ड्राइव ‘बम’ मामले में नया दावा

महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को महा विकास अघाड़ी के राज में झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भेजने की साजिश रची गई थी. बॉम्बे हाईकोर्ट में एक ‘पेन ड्राइव बम’ मामले को लेकर याचिका दायर की गई थी. जिसमें महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के दौरान देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर ‘षड्यंत्र’ रचे जाने का आरोप लगाया गया था. जांच अधिकारियों को कथित तौर पर एक पेन ड्राइव सौंपी गई थी. जिसमें कथित तौर पर एक स्टिंग ऑपरेशन है. जिसमें शहरी भूमि सीलिंग (यूएलसी) में तत्कालीन शहरी विकास मंत्री शिंदे को फंसाने की साजिश का खुलासा किया गया था.

यह ऑपरेशन एमवीए सरकार के दौरान हुआ था और कथित तौर पर महाराष्ट्र के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक संजय पांडे इस साजिश के पीछे थे. पूर्व एसीपी सरदार पाटिल के स्टिंग ऑपरेशन में भी इसका जिक्र किया गया था. बताया जाता है कि तत्कालीन सहायक पुलिस आयुक्त पटेल ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया. यह शिकायत संजय पुनमिया ने अगस्त 2024 को दर्ज कराई थी. इस दायर शिकायत में कहा गया कि पटेल, संजय पांडे, मनोहर पाटिल, समेत कई पुलिस अधिकारी और कुछ व्यापारियों ने यह साजिश रची है. साथ ही सरकारी वकील शेखर जगताप का भी बार-बार जिक्र किया गया है.

इस एफआईआर को रद्द करने के लिए संजय पांडे और शेखर जगताप ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया है.

Related Articles

Back to top button