चार साल बाद फिर से सिम्स में मिलेगी पेइंग वार्ड की सुविधा,सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के बजाय अभी सिम्स में ही होगी मरीजों की सर्जरी
सिम्स की कालेज काउंसिल समिति की बैठक में कोविड काल के दौरान चार साल पहले बंद किए गए पेइंग वार्ड को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही इस बात पर सहमति बनी है कि जब तक कोनी में सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में ओटी की सुविधा शुरू नहीं हो जाती है तब सर्जरी की आवश्यकता वाले मरीजों का सर्जरी सिम्स में में ही की जाएगी।
HIGHLIGHTS
- कोविड काल से बंद था पेइंग वार्ड, कालेज काउंसिल समिति की बैठक में डीन ने लिया निर्णय।
- पेइंग वार्ड का एसी कक्ष के लिए 500 रुपये, नान एसी कक्ष के लिए 300 रुपये निर्धारित।
- मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बिलासपुर। सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) की कालेज काउंसिल समिति की बैठक सोमवार को डीन डा़ रमणेश मूर्ति ने ली। इस दौरान मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में डीन डा़ रमणेश मूर्ति ने नए स्वशासी समिति के गठन किए जाने संबंधी निर्देश की जानकारी समस्त विभागाध्यक्षों की दी। साथ ही बताया कि पूर्व में गठित स्वशासी समिति में ही वित्तीय समिति का गठन किया जाएगा। जिसके तहत सिम्स में मरीजों के हित एवं अस्पताल के उन्नयन के कार्य को प्राथमिकता करने वित्तीय समिति का गठन होगा।
वित्तीय समिति सिम्स के उन्नयन और व्यापक मरीज हित को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार समय-समय पर अपना सुझाव एवं अनुशंसा प्रस्तुत करेगी, जिस पर आवश्यक निर्णय कालेज काउंसिल समिति लेकर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय प्रबंधन को प्रस्तुत करेगी। वित्तीय समिति की अनुशंसा पर दो करोड़ रूपये की राशि इन कार्य के क्रियान्वयन के लिये व्यय करने का अधिकार होगा।
बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डा़ लखन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक सिम्स सुपर स्पेसलिटी अस्पताल डा़ बीपी सिंह, डा़ पंकज टेम्भुर्णीकर, डा़ राकेश नहरेल, डा़ भूपेन्द्र कश्यप, डा़ अर्चना सिंह, डा़ हेमलता ठाकुर, डा़ संगीता जोगी, डा़ मधुमिता जी मूर्ति, डा़ सुपर्णा गांगुली के साथ सभी विभागाध्यक्ष और अधिकारी उपस्थित रहे।
एसी पेइंग वार्ड का पांच सौ, नान एसी का तीन रुपये रहेगा चार्ज
सिम्स चिकित्सालय में मेडिसिन विभाग के अंतर्गत 10 बेड का पेइंग वार्ड तत्काल संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। जो निश्शुल्क नहीं रहेगा, जिसके लिए हर दिन के हिसाब से शुल्क देना होगा। जिसमें एसी कक्ष के लिए 500 रुपये, नान एसी कक्ष के लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है।
मेडिसिन वार्ड में बढ़ेगा आइसीसीयू बेड
मेडिसिन डिपार्टमेंट में पहुंचने वाले गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए बैठक में इसके विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए नए 12 बेड आइसीसीयू, 18 बेड एमआइसीयू और 12 बेड स्टेपडाउन आइसीसीयू शुरू किया जाना है। इस प्रकार कुल 42 बेड आइसीसीयू के बढ़ेंगे।
इन सुविधाओं का हो रहा विस्तार
- – पेइंग वार्ड का फिर संचालन होगा।
- – मेडिसिन डिपार्टमेंट में 42 आइसीयू बेड बढ़ेंगे।
- – सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में आने वाले गंभीर मामलों में सर्जरी मौजूदा व्यवस्था के तहत सिम्स चिकित्सालय में होगी।