ज्योतिष शास्त्र: जीवन में दरिद्रता लाते हैं रविवार को किये गए ये काम

नई दिल्ली. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित माना गया है। साथ ही इस दिन श्री विष्णु की पूजा का भी विधान है। जहां एक तरफ कुंडली में दोषों को दूर करने के लिए रविवार उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिन्हें भूलकर भी रविवार के दिन नहीं करना चाहिए अन्यथा व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता आ सकती है…

इस रंग के कपड़े न पहनें
रविवार के दिन कुछ गहरे रंगों को पहनना शुभ नहीं माना गया है जिनमें नीला, ग्रे और काला रंग शामिल है। क्योंकि इससे शनि देव रुष्ट हो सकते हैं जिससे आपके कार्यों में बाधा पैदा होने के साथ ही जीवन में दरिद्रता आती है।

  • मांस-मदिरा का सेवन है निषेध
    हिंदू शास्त्रों के अनुसार जो लोग रविवार के दिन मांस खाते है या मदिरापान करते हैं उन्हें जीवन में कभी तरक्की नहीं मिलती। और उन्हें अपने कार्यों में तरह-तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है।
  • तांबे के बर्तन न बेंचे
    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन तांबे से बनी हुई वस्तुओं को बेचना अशुभ माना जाता है। अगर आप इस बात का उल्लंघन करते हैं तो घर में कभी बरकत नहीं होती। और पैसों की किल्लत भी होने लगती है।
  • नमक के सेवन से बचें
    ज्योतिष शास्त्र कहता है कि रविवार के दिन नमक का सेवन भी नहीं करना चाहिए। खासकर सूर्य अस्त होने के बाद तो बिल्कुल भी नमक न खाएं। इससे आपके घर में सुख-संपत्ति की कमी होती है।
  • बाल न छंटवाएं
    कई लोगों की आदत होती है कि जब उनका मन करता है वो बाल कटवा लेते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बात का ध्यान रखें कि रविवार को सूर्य देव के दिन बाल न छंटवाएं। इससे आपके ग्रह कमजोर होते हैं जिससे आपके कार्य पूर्ण होने में परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें: विदुर नीति: इन आदतों वाले लोग हमेशा रहते हैं आर्थिक तंगी से परेशान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button