साजा क्षेत्र के समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिलाई आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ
बेमेतरा. कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज विकासखण्ड साजा के अम्बेडकर भवन मे ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान आतंकवाद विरोध दिवस हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि हम भारतवासी अहिंसा और सहनशीलता में दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का विरोध करेंगे। साथ ही आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्य को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं। उल्लेखनीय है कि आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को मनाया जाता है। शासकीय कार्यालयों में शनिवार 20 मई एवं रविवार 21 को शासकीय अवकाश होने के कारण आज आतंकवाद विरोध दिवस पर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विश्वास राव मस्के, जनपद सीईओ कांति ध्रुव सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।