छत्तीसगढ़ में घर बैठे बनेगा पैन कार्ड

त्तीसगढ़ के शहरों में अब पैन कार्ड बनवाने के लिए लोक सेवा केंद्राें और दूसरी एजेंसियों का चक्कर नहीं काटना होगा। बस आपको एक फोन नंबर डायल करना होगा। सरकारी एजेंसी का कर्मचारी आपके दिए पते पर हाजिर हो जाएगा। पंजीकरण की प्रक्रिया वहीं पूरी होगी और पैन कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा।

यह संभव होगा मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिये। सरकार ने इस योजना में पैन कार्ड पंजीयन और सुधार सेवा को भी जोड़ लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार सुबह इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, “एक और नई शुरुआत- छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं।

अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं। बस फोन घुमाइये और PAN कार्ड पाइए।’ इस सेवा के लिए आपको फोन नंबर 14545 डायल करना होगा। यहां औपचारिक जानकारी लेने के बाद योजना से जुड़े वॉलंटियर जिन्हें मितान कहा जा रहा है, खुद आपके घर पहुंचेंगे।

पैन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर आपका पंजीयन पूरा करेंगे। इसके लिए एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जाएगा। तय समय पर आपका पैन कार्ड डाक के जरिये घर तक पहुंच जाएगा। इस योजना के जरिए जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, गुमास्ता लाइसेंस, विवाह प्रमाणपत्र, भूमि दस्तावेजों की नकल आदि घर पहुंचाया जाता रहा है। एक नवम्बर से इस योजना में पांच साल तक के बच्चों के आधार पंजीयन को भी शामिल कर लिया गया। इस तरह पैन कार्ड पंजीयन और सुधार इस योजना की 10वीं सेवा होगी। सरकार की घोषणा 100 सेवाओं को शामिल करने की है।

मई 2022 में शुरू हुई है योजना

प्रदेश में इस मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत एक मई 2022 को मजदूर दिवस के दिन से हुई। शुरुआत में इसको प्रदेश के सभी 14 नगर निगम क्षेत्रों तक ही सीमित रखा गया है। समय के साथ इसका दूसरे शहरों में और बाद में ग्रामीण क्षेत्रों में भी विस्तार होना है। पहले दिन केवल आठ सेवाओं को इसमें रखा गया था। अब इसकी संख्या बढ़ती जा रही है।

ऐसे काम करता है मितान का सिस्टम

मितान योजना के टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करने पर संबंधित ऑपरेटर आपको योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देगा। उसके लिए किन दस्तावेजाें की आवश्यकता होगी वह बताया जाएगा। उसके बाद आपकी सुविधा वाली तारीख और समय पर पंजीयन आदि के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर दिया जाएगा। निर्धारित तारीख पर मितान योजना का वॉलंटियर दिये गये पते पर पहुंच जाएगा। वहां संबंधित योजना से जुड़ी औपचारिकता ऑनलाइन ही पूरी कराई जाएगी। उसके बाद का काम मितान का सिस्टम करेगा। दस्तावेज तैयार होने पर मितान आपको सूचना देगा और आपका दस्तावेज भी घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

शहरी क्षेत्रों में अब बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा। आधार सेवा से जुड़े लोग खुद घर आकर यह कार्ड बना देंगे। यह सुविधा मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत दी जानी है। राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर से इस योजना में आधार की यह नई सेवा भी जोड़ दिया गया है। यह सुविधा केवल पांच साल तक के बच्चों के लिए उपलब्ध होगी।

अधिकारियों ने बताया, नागरिकों को आवश्यक सेवायें घर पर ही उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गई थी। इस योजना की सफलता को देखते हुए एक नवंबर से इसमें एक और सेवा को जोड़ा गया। इस योजना के तहत अब 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार मितान के जरिए घर आकर बनाया जाएगा। टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर अपनी सुविधानुसार अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है।

आवेदक के बताए तारीख पर मितान बच्चे का आधार पंजीकरण करने आएंगे। पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के कुछ ही दिनों में बच्चे का आधार आवेदक के घर के पते पर पहुंच जाएगा। मुख्यमंत्री मितान योजना को फिलहाल प्रदेश के 14 नगर निगमों में शुरू किया गया है। बाद में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इसे लागू किया जाना है। इस योजना में अब तक जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र जैसे जरूरी सेवाएं घर बैठे मिल रही हैं।

आधार पंजीयन के लिए यह दस्तावेज लगेगा

पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार बनाने के लिए राशन कार्ड, सीजीएसएस/ स्टेट गवर्नमेंट/ ईसीएचएस/ ईएसआईसी /मेडिकल कार्ड, आर्मी कैंटीन कार्ड, पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, राज्य अथवा केंद्र सरकार से जारी परिवार से संबंधित दस्तावेज लगेगा

जन्म-जाति सहित कई प्रमाण पत्र मिलेंगे घर बैठे

छत्तीसगढ़ के गवर्नेंस में 8 महीने पहले एक नया अध्याय जुड़ गया। यहां सरकार ने सेवाओं की होम डिलीवरी शुरू की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “मितान योजना’ के नाम से इसकी शुरुआत की है। मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने झंडी दिखाकर डिलीवरी ब्वॉय को रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मितान योजना के जरिए सभी नागरिकों खासकर बुजुर्गों, नि:शक्तों और निरक्षरों को घर बैठे ही सरकार की कई सेवाओं का फायदा मिल जाएगा। योजना के पहले चरण में अभी 14 नगर निगमों में 13 प्रकार की सेवाएं इसके तहत उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, इस योजना के शुरू होने से सरकारी प्रक्रिया आसान होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट भाषण में मितान योजना की घोषणा की थी। इसपर काम करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने फिलहाल नगर निगमों के लिए सेवाओं की होम डिलिवरी का ढांचा तैयार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button