रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर, ट्रॉली जब्त
महासमुंद। रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर. ट्रॉली को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को ग्राम बम्हनी के सूखा नाला से रेत निकालकर बगैर किसी दस्तावेज के परिवहन करने के मामले में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। टीम ने दोनों ही ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर कोतवाली के सुपुर्द कर दिया। टीम ने रेत के अवैध खनन और परिवहन की सूचना पर उक्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देश पर रेत के अवैध खनन और परिवहन के लिए संयुक्त टीम का गठन किया गया है। साथ ही कलेक्टर ने ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।