अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून

अधिकारी सौपे गये दायित्वों का निर्वहन करे - श्रीमती रोक्तिमा यादव

गरियाबंद . अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम भूतेश्वरनाथ मंदिर परिसर गरियाबंद में किया जायेगा। वर्षा होने की स्थिति में यह आयोजन इनडोर स्टेडियम परिसर में किया जायेगा। जिले की प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रोक्तिमा यादव ने आज अधिकारियों की बैठक में अवगत कराया कि योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने आयोजन हेतु विभागवार अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को योग दिवस के अवसर पर सौपे गये दायित्व का बेहतर ढंग से निर्वहन सुनिश्चित करने कहा। प्रभारी कलेक्टर ने यह भी अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष धार्मिक/ऐतिहासिक/पर्यटन स्थलों पर यह आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से लगे भूतेश्वरनाथ मंदिर परिसर के अलावा राजीव लोचन मंदिर परिसर राजिम और सिरकट्टी आश्रम धाम कुटेना (पांडुका) में भी यह आयोजन किया जायेगा। इसके लिए भी अधिकारियों को दायित्व सौपे गये है। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ से मनरेगा कार्य, गोबर खरीदी, वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट निर्माण एवं विक्रय, गौठानों को लाभांश वितरण, आवर्ती गौठान आदि की समीक्षा की। उन्होंने गौठानों के लिए निर्मित नोडल अधिकारियों को गौठानों की अधोसंरचना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में राजापड़ाव, बम्हनीझोला और मैनपुर कला क्षेत्र से संबंधित लोगों की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक श्री वरूण जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button