रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा, जान लीजिए अब क‍ितना चुकाना पड़ेगा पैसा

केंद्र सरकार ने 7 अप्रैल को एक बड़ा फैसला लिया. घरेलू गैस की कीमतों में देशभर में बदलाव कर दिया गया है. अब से 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो जाएगा. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि इस बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी ₹803 से बढ़कर ₹853 हो गई है. उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए भी सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत ₹500 से बढ़ाकर ₹550 कर दी गई है.

आपको बता दें कि घेरलू गैस की कीमतों में अगस्त 2024 के बाद यह पहला बदलाव है. इससे पहले 1 अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी की कीमतों को 41 रुपये घटा दिया था. दिल्ली में अभी कर्मशियल एलपीजी की कीमत 1762 रुपये है.

महानगरों में एलपीजी की कीमत
दिल्ली में अभी तक गैस सिलेंडर 803 रुपये का था जो अब बढ़कर 853 रुपये का हो जाएगा. कोलकाता में घरेलू एलपीजी की कीमत 829 रुपये से बढ़कर 879 रुपये हो जाएगी. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में घरेलू कुकिंग गैस की कीमत 802.50 रुपये बढ़कर 852.50 रुपये हो जाएगी. वहीं, चेन्नई में जो गैस अभी तक 818.50 रुपये की थी अब वब 868.50 रुपये की हो जाएगी.

कैसे तय होती है कीमत?
भारत में एलपीजी (LPG) सिलेंडर की कीमत हर महीने तय की जाती है और इसका सीधा संबंध अंतरराष्ट्रीय बाजार से होता है क्योंकि भारत गैस इम्पोर्ट करता है. अगर विदेशों में कीमत बढ़ती है या डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है, तो सिलेंडर महंगा हो जाता है. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट, रिफाइनिंग, टैक्स और कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन को जोड़कर फाइनल कीमत निकाली जाती है. केंद्र सरकार उज्जवला जैसी स्कीम के तहत कुछ ग्राहकों को सब्सिडी देती है, जिससे उन्हें सस्ता सिलेंडर मिलता है. घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत भी अलग-अलग होती है. हर महीने की 1 तारीख को सरकारी तेल कंपनियां रिव्यू करके नई कीमत जारी करती हैं.

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी में इजाफा कर दिया है. वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. नए बदलाव 8 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे. हालांकि, इससे आम लोगों पर कोई असर नहीं होगा. पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को खुदरा पेट्रोल-डीजल का रेट नहीं बढ़ाने की हिदायत दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button