छिंदवाड़ा ; शादी समारोह में खाना खाने वालों में 15 लोग बीमार, 2 लड़कियों मौत
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में 2 लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सबको चौंका दिया है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों लड़कियों की मौत विषाक्त भोजन खाने की वजह से हुई है। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में इन्होंने यह दूषित भोजन खाया था। शादी समारोह में खाना खाने के बाद 15 अन्य लोग बीमार भी हैं।
मामला छिंदवाड़ा जिले का है। मंगलवार को एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। पंधूराना सिविल अस्पताल के चिकित्सक विनीत श्रीवास्तव ने कहा, ‘जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर कोडिया गांव में कुछ लोगों ने सोमवार की रात एक शादी समारोह में खाना खाया था। जिसके बाद इन लोगों को उल्टियां होने लगीं।’
उन्होंने जानकारी दी है कि इलाज के दौरान 8 साल की पलक और 11 साल की अक्षरा की मौत हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि शादी समारोह में खाना खाने वालों में 15 लोग बीमार भी पड़ गये। मृतक दोनों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। चिकित्सक ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।