जवानों को मिला इनपुट, पहुंचे टारगेट के पास, कोर एरिया में मार गिराए 8 नक्सली, जानें बीजापुर एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में सुरक्षाबल के जवानों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. एनकाउंटर में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों के पास से जवानों को काफी बड़ी संख्या में आधुनिक हथियार मिले हैं. इसके साथ ही फोर्स ने नक्सलियों के कैंप को भी ध्वस्त कर दिया है. दरअसल, जवानों को इनपुट मिला था कि बीजापुर जिले के तोड़का इलाके में बड़ी तादाद में नक्सली जमा हैं. इसके बाद रात को ही जवान ऑपरेशन के लिए निकल गए.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जवानों की टीम को नक्सलियों की मौजूदगी के पुख्ता इनपुट मिले थे. फिर देर रात ही जवान ऑपरेशन के लिए निकल गए. इस मिशन में डीआरजी, एसटीएफ, कोरबा 202 और सीआरपीएफ की 222वीं बटालियन संयुक्त मिशन पर निकली थी.
अबूझमाड़ में जवानों का एक्शन
बीजापुर जिले के तोड़का इलाके में पहुंचते ही नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. फिर जवानो ने भी जवाबी कार्रवाई की. फोर्स ने नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले अबूझमाड़ में ये बड़ा ऑपरेशन किया, जिसके बाद अब नक्सलियों में दहशत का माहौल है. सुरक्षाबल के अधिकारियों का कहना है कि अबूझमाड़ इलाके में जवान लगातार ऑपरेशन चल रहा है. इससे नक्सलियों की कमर टूटी है और वो इधर-उधर भाग रहे हैं.