सीमा पार से घुसपैठ की साजिश का पर्दाफाश! आतंकियों संग ISI की POK में मीटिंग, जानिए क्या ‘नापाक’ प्लान बना
सर्दियां बढ़ने के साथ ही सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की साजिशें भी शुरू हो गई हैं. पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रची है. NEWS18 इंडिया को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी की मानें तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, वहां की आर्मी और आतंकियों ने मिलकर एक हाईलेवल मीटिंग की है. इस मीटिंग में जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की प्लानिंग हुई. इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने 300 SPG कमांडो को पीओके यानी पाक के कब्जे वाले कश्मीर के हजीरा इलाके में तैनात किया है. वहां से सामने आई तस्वीरों में कई आतंकी भी दिखे हैं. ये आतंकी ड्रोन और हथियारों के साथ रेकी करते दिखे.
दरअसल, पाकिस्तानी आर्मी के कर्नल तैमूर मेजर आदिल के साथ आतंकवादी रफीक नाई सैफुल्लाह और शमशीर नाइ की मीटिंग हुई है. रफीक नाई जम्मू संभाग के पुंछ का रहने वाला है. वह लम्बे वक्त से पाकिस्तान में बस गया है. जम्मू संभाग के कई युवकों को ओवर ग्राउंड वर्कर बनाने में भी रफीक नाई का अहम रोल रहा है. पाकिस्तानी आईएसआई (ISI), आतंकवादी कमांडर और पाकिस्तानी आर्मी के सीनियर अधिकारी कुछ दिनों पहले 15-16 दिसंबर के बीच पाकिस्तान की 3 POK ब्रिगेड में हाई लेवल मीटिंग की.
मीटिंग में क्या-क्या हुआ?
इस मीटिंग में पाकिस्तानी आर्मी के कर्नल तैमूर मेजर आदिल के साथ आतंकवादी रफीक नाई सैफुल्लाह और शमशीर नाई भी मौजूद था. इनका मकसद जम्मू में घुसपैठ करकर जम्मू के इलाके को एक बार फिर से जलाना था क्योंकि इस समय घाटी में बर्फ पड़ चुकी है. इसमें ये भी तय किया गया कि ड्रोन के जरिए हथियार को ड्रॉप करवाया जाए और आतंकवादियों की जो तैनाती इस समय पाकिस्तानी आर्मी के साथ फॉरवर्ड पोस्टों पर है, उनको मौका देखते हुए घुसपैठ करवाने की कोशिश कराई जाए. इसके लिए आतंकवादियों के लॉन्चिंग कमांडर को निर्देश दिए गए.
मीटिंग में पाक आर्मी का कर्नल मौजूद
आतंकी रफीक नाई और शमशीर नाई भी मौजूद
ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई
घुसपैठ का बना है प्लान
पाक आर्मी का प्लान तो जानिए
पाकिस्तान आर्मी के स्पेशल सर्विस ग्रुप को कहा गया कि वे बॉर्डर एक्शन टीम के साथ मिलकर बैट एक्शन करें. साथ ही बड़े आतंकी संगठनों और ISI के फ्रंट फेस वाले सगठनों को कुवैत, सऊदी और दुबई के रास्ते पैसा इकट्ठा करके जम्मू कश्मीर में भेजने के लिए कहा गया है. हालांकि, दूसरी तरफ पाकिस्तानी आर्मी को एक डर भी सता रहा है. बॉर्डर के पास के लोगों को भारतीय सेना ने पूरी तरह से मोटिवेट कर दिया है. पाकिस्तानी आर्मी की वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही है. इसकी वजह से कुछ पाकिस्तानी कब्जे वाले इलाकों के लोग भारतीय सेना के संपर्क में सीधा आ गए हैं. पाकिस्तान को इसी बात का सताने लगा है.