विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 23 दिसम्बर को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
उपसंचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 23 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें निजी नियोजक निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेन्स ऑफिस पता-अम्बेडकर चौक अम्बिकापुर, सरगुजा के शाखा प्रमुख श्री खिलावन प्रसाद जांगडे़ उपस्थित रहेंगे। प्लेसमेंट कैंप के अंतर्गत सेल्स मैनेजर के 10 पद, टेली कॉलर के 10 पद एवं हेल्थ एडवाईजरी के 80 पदों पर भर्ती की जानी है। इस हेतु आवेदक की उम्र 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और न्यूनतम योग्यता 10वीं से स्नातक तक हो, संभावित वेतन 5000 हजार से 18000 हजार रूपये एवं कमीशन निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी।
उन्होंने बताया कि जिले के इच्छुक, ऐसे समस्त आवेदक, जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची , निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 23 दिसंबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से 04ः00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर, अम्बिकापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।