वीर शिवाजी वार्ड क्र.16 खमतराई अंतर्गत संतोषी नगर रैन बसेरा में वरिष्ठजनों एवं कांग्रेसजनों से हुई बैठक बातचीत

समता-चौबे कॉलोनी एवं हीरापुर रिंग रोड में नाली एवं नालों की सफाई गैंगजोन से खड़े होकर कराई गई - विकास उपाध्याय

विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा अंतर्गत आम जनमानस के हित में कार्य करने वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक बातचीत कर रहे हैं। इसी क्रम में आज विधायक विकास उपाध्याय वीर शिवाजी वार्ड क्र.16 खमतराई अंतर्गत संतोषी नगर रैन बसेरा में वरिष्ठजनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आहुत की। जिसमें उन्होंने वार्ड के विकास एवं जनता की मांगों पर काम करने दिशा-निर्देश दिये।

वहीं विधायक विकास उपाध्याय बीती रात हुई भारी वर्षा पर दृष्टिगत् रखते हुए मुख्य स्थानों अंतर्गत जाम हुए समता-चौबे कॉलोनी एवं हीरापुर रिंग रोड के नाली एवं नालों की सफाई कराने गैंगजोन के साथ भीड़े रहे एवं स्वच्छतापूर्वक सफाई करवाया। आज की बैठक बातचीत में पार्षद डॉ. अन्नूराम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू, एल्डरमेन रवि राव, कमलाकान्त शुक्ला, गुलाबचन्द मोदी, विकास वर्मा, सोमन चटर्जी, टिकेश्वर यादव, रंजीत विश्वकर्मा, जीवन यादव, नोहर यादव, छोटू यादव, मीरा सिंह, संजय वर्मा, अजय साहू, अरशद हुसैन, संतोष निषाद, संजय साहू, गजेन्द्र पाण्डेय, गुलाब चौधरी, सुरेश लहरे, रविराज सिंह, राम भरोसा सिन्हा, राम कुमार पाठक, दिनेश शुक्ला, हितेन्द्र साहू, दिनेश शुक्ला, एम. लक्ष्मी राव, रजत नायडू, सुबेश, विमला मानिकपुरी, दिब्यना मिंज, मनोज परमार, संजीव विश्वकर्मा, दिनेश नशीने, दियानंद शर्मा, माधुरी जैन, अभिषेक सिंह ठाकुर, नागेश्वर राव, रितेश थापा, रत्नेश साहू, सरस्वती साहू, अनिल कुमार दास सहित काफी संख्या में वरिष्ठजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button