अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग की महासचिव कायनात शेख़ ने पीड़ित महिला व उसके बेटे सोनू निषाद को न्याय दिलवाया
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग के महिला विंग की रायपुर संभाग महासचिव सुश्री कायनात शेख़ जी के द्वारा पीड़ित सोनू निषाद के ऊपर अपहरण का आरोप लगा था जिसमे उसकी माता श्रीमती लीला निषाद जी को पुलिस के द्वारा बार बार परेशान किया जा रहा था जिसमे लीला निषाद ने मानवाधिकार संरक्षण आयोग के महिला विंग रायपुर संभाग महासचिव सुश्री क़ायनात शेख़ जी से संपर्क कर अपनी आप बीती बताई जिसमे क़ायनात शेख़ जी के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी से संपर्क कर परेशान न किये जाने और झूठा आरोप में न फसाया जाए बोल कर पीड़ित महिला और उसके बेटे सोनू निषाद को न्याय दिलवाया गया |
इनके इस कार्य से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शरीफ खान जी बधाई देते हुआ कहा की आगे ऐसे ही असहाय और पीड़ित नागरिको की मदद करे कानून के दायरे में रहकर और साथ ही रायपुर जिले और प्रदेश की टीम के काम करने की सहराना करते हुआ कहा की ऐसे ही आगे भी लगातार काम करते रहेंगे |