राजधानी के अम्बुजा माल में टीएमसी क्लब द्वारा देर रात क्लब खोलने का जमकर विरोध विकास दास मानिकपुरी द्वारा किया गया
रायपुर विकास दास मानिकपुरी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले में जितने क्लब है ये सभी ऐसे क्लब है जिनका लिकर लाइसेंस 11:00 तक है लेट नाइट क्लब चलाया जा रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ के बाहर की शराब बेची जा रही है क्लब बार में नाबालिक बच्चो को क्लब में एंट्री दिया जा रहा है? जिसकी उम्र 18 साल से भी नीचे है वही लिकर लाइसेंस 11.00 बजे रात तक का वन डे का लाइसेंस टी. एम. सी. क्लब द्वारा लेकर रोजाना चलाया जाता है साथ ही 11 बजे के बजाय 1:00 बजे तक बिना किसी पुलिस के डर से शराब पिलाते रहते है 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक न्यू ईयर नाइट के नाम से बहुत से इवेंट रायपुर शहर में हो रहे हैं जिनका लाइसेंस 11:00 बजे तक शराब का लाइसेंस है फिर भी रायपुर शहर में बहुत लोग 1.00 बजे तक दारू पीलते है इवेंट में ऐसे इवेंट के उपर कारवाही किया जाने की मांग विकास दास मानिकपुरी ने एस.पी व कलेक्टर महोदय से लिखित मे शिकायत की है.
शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने पर क्लब व इवेंट के बाहर आक्रोश जताया जायेगा व प्रदर्शन किया जायगा विकास मानिकपुरी